60 आदिवासी बच्चों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

0
धर्म परिवर्तन

धर्म परिवर्तन के मामले आऐ दिन सुनने को मिलते है ऐसा ही एक और मामला मध्य प्रदेश के रतलाम में सुनने को मिला है यहां नौ लोगों पर मंगलवार (23 मई) को 60 आदिवासी बच्चों को धर्मांतरण के लिए अगवा करने का मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों को रतलाम में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरप्तार किया। गिरफ्तार लोगों पर मध्य प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश के इस इलाके में लोग बियर के एक घूंट के लिए कर देते हैं मर्डर !

जीआरपी के मुताबिक उसे रतलाम स्टेशन पर आदिवासी बच्चों की संदिग्ध मौजूदगी के बारे में शिकायत मिली थी। सभी आदिवासी बच्चों को रतलाम और जाओरा के बाल संरक्षण गृहों में भेज दिया गया है। जीआरपी के स्टेशन प्रभारी अभिषेक गौतम ने एक आखबार को बताया कि पुलिस की टीम बच्चों की पहचान की पुष्टि के लिए नागपुर और झाबुआ गई है। आरोपियों के मुताबिक वो बच्चों को समर कैम्प के लिए लेकर जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम से प्रेरित... MP के एक कलेक्टर का फरमान, ‘वेलेंटाइन डे’ पर करना होगा ये काम...

जीआरपी के एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने बताया , “बच्चों के माता-पिता को लग रहा था कि उनके बच्चे कैम्प में शामिल होने जा रहे हैं जबकि बच्चों को नागपुर ले जाने का मकसद उन्हें बाइबिल पढ़ाना था। आरोपियों द्वारा दिए गये बयान आपस में मेल नहीं खा रहे है ।” कृष्णावेणी देसावातु ने मंगलवार (23 मई) को कहा कि जीआरपी के पास सोमवार (22 मई) तक बच्चों के जबरन धर्मांतरण कराए जाने से जुड़ा कोई सबूत नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में BJP से करारी हार का बदला ऐसे लेंगी मायावती, मध्यप्रदेश में चली ये सियासी चाल.. जरूर पढ़ें