शराबबंदी के बाद बिहार में कम हुआ क्राइम !

0
शराबबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नीतीश सरकार के दावों पर यकीन करें तो बिहार में शराबबंदी के बाद कानून-व्यवस्था में चमत्कारिक सुधार हुआ है। यहां तक कि अब लोग शराब पीने के बजाय दूध पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शराबबंदी लागू होने के एक साल बाद किडनैपिंग में 61.76 फीसदी, मर्डर में 28 फीसदी, डकैती में 23 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज गई है। वहीं कार और ट्रैक्टरों की बिक्री में 30 फीसदी का उछाल देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले बैंकों को दंडित करेगी नीतीश सरकार

इससे जीडीएच (ग्रॉस डोमेस्टिक हैप्पीनेस) बढ़ गया है। इन सुधारों के बारे में खुद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचना दी है। दूध और उससे बने प्रोडक्ट की बिक्री भी तेजी (11 फीसदी) से बढ़ी है। साथ ही रेडिमेड गार्मेंट्स (44 फीसदी), फर्नीचर (20 फीसदी), सिलाई मशीन (19 फीसदी), स्पोर्ट्स गुड्स (18 फीसदी), कंज्यूमर गुड्स (18 फीसदी), कार (30 फीसदी), ट्रैक्टर (29 फीसदी), दोपहिया वाहन (31.6 फीसदी) और इंजन व मोटर्स (33.6 फीसदी) में लंबी उछाल दर्ज की गई।

इसे भी पढ़िए :  एक... और ट्रेन हादसा, पटना से गुवाहटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस पटरी से उतरी

साल 2011 के जनगणना के मुताबिक, अप्रैल 2016 तक बिहार में 44 लाख लोग शराब पीते थे। इसके बाद जब शराबबंदी की घोषणा हुई तो समाज में कई सकारात्मक सुधार देखने को मिले हैं। बिहार सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि शराबबंदी से पहले प्रदेश में शराब पीने वाला हर शख्स हर महीने 1000 रुपए शराब पर खर्च करता था। इसका मतलब कुल 440 करोड़ रुपए शराब गटकने में ही खर्च होते थे।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: ATS ने कच्छ में दो संदिग्ध पाक जासूसों को किया गिरफ्तार

अगले पेज पर पढ़िए – नीतीश के वकील ने शराबबंदी को लेकर कोर्ट में क्या कहा ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse