गैंगरेप मामले में फंसे यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। गायत्री प्रजापति को जेल में पहली रात चोरों और जेबकतरों के साथ बितानी पड़ी। जेल में रहने के दौरान प्रजापति ने कैदियों से जेल की सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की।
लखनऊ पुलिस की टीम गुरुवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे गायत्री प्रजापति को लेकर जेल पहुंची थी। पुलिस जीप के पीछे-पीछे गायत्री के करीबी और दर्जनों समर्थकों की गाड़ियों का काफिला चल रहा था। जेल पहुंचने के बाद समर्थकों ने गायत्री से मिलने की पुरजोर कोशिशें कीं लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।
गायत्री के बेटे अनिल के अलावा प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, सीतापुर के एमएलसी आनंद भदौरिया, उन्नाव के एमएलसी सुनील सिंह साजन, हमीरपुर के एमएलसी रमेश मिश्रा, सुल्तानपुर के एमएलसी शैलेंद्र सिंह, सुल्तानपुर के जिला सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह सहित कई बड़े नेता गायत्री से मिलने पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन ने प्रजापति से मिलने की सभी की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –