‘जलवा जिसका कायम है, उसका नाम मुलायम है’ का राजनीतिक सफर अंतिम पड़ाव में, पढ़िए पूरा घटनाक्रम

0
3 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस बारे में अंबिकानंद सहाय कहते हैं, “समाजवादी पार्टी में नए साल के पहले दिन जो हुआ है, उसने साफ़ कर दिया है कि अखिलेश समाजवादी किंगडम के निर्विवाद राजा हैं।”

अंबिकानंद सहाय के मुताबिक एक बाप आख़िरकार यही चाहता है। अपनी ही बनाई पार्टी में मुलायम सिंह के बेदखल किए जाने को भी वे नुकसान का सौदा नहीं मानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गर्लफ्रेंड के घर मिली ब्वॉयफ्रेंड की लाश, मर्डर या सुसाइड?

वे कहते हैं, “मुलायम ने पहले अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था। मुख्यमंत्री बनाना आसान है, लेकिन इस नए विवाद से उन्होंने अपने बेटे को नेता के तौर पर स्थापित कर दिया।”

इसे भी पढ़िए :  देखिए: मध्य प्रदेश में लकड़ी की सिढ़ी से बना ये जुगाड़ का पुल

वहीं शशि शेखर का मानना है कि इससे पार्टी को नुकसान होगा। वे कहते हैं, “अब तक मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी की वैसी ताक़त रहे हैं, जिनकी धुरी के इर्द-गिर्द चीज़ें घूम रही थीं। अब दो धुरियां बन गई हैं और नए समीकरण बन गए हैं, मेरे ख़्याल से चुनाव से पहले ये पार्टी की लिए अच्छी स्थिति तो नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  बूढ़ी मां को बेटे-बहू ने दी ऐसी सज़ा, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
3 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse