चेन्नई में खौफ! समंदर के रास्ते शहर में दस्तक देगी ‘तबाही’, आंध्र और तमिलनाडु में अलर्ट, स्कूल बंद

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु में NDRF की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें भेजी गई हैं। वरदा के प्रभाव के कारण फिलहाल चेन्नै के कई इलाकों में बारिश हो रही है। यह बारिश अगले एक दिन होने की संभावना है। यहां 100 से 200 mm बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस साल मॉनसून केबाद की बारिश में यहां औसत के मुकाबले केवल 27 फीसद बारिश ही हुई थी। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नै और इसके आसपास के इलाकों में स्थित निजी कंपनियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को 2 दिन का अवकाश या फिर घर से ही काम करने की अनुमति दे दें।

इसे भी पढ़िए :  7 दिन तक 8 लोगों ने किया महिला से गैंगरेप, पत्नी की दर्दनाक दास्तां सुन पति ने उठाया खौफनाक कदम

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMCA) ने तमिलनाडु वरदा के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किया है। किसी भी इमरजेंसी या असुविधा की स्थिति में लोग इन नंबरों पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

NDRF के DIG एसपी सेलवन ने बताया, ‘आंध्र प्रदेश में हमारी 6 टीमें और तमिलनाडु व पुदुचेरी में 8 टीमें तैनात हैं।’ तूफान की गति और इसके कारण होने वाली बारिश के पूर्वानुमान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘दिन के समय भारी बारिश होगी। हवा की रफ्तार भी काफी तेज होगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन खत्म होगा, वैस-वैसे इसकी गति भी कम होती जाएगी। यह तूफान अभी पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तरी तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटों से गुजरते हुए यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  पलनिसामी को मिला सरकार बनाने का न्यौता

‘वरदा’ से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकारियों और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग हुई थी, जिसमें तूफान से पहले की तैयारियों का जायजा लिया गया था। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारी बी. राजा राव ने बताया, ‘सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और चेन्नै के पास तमिलनाडु के उत्तरी तट को पार करेगा। इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ने लगेगा।’ राज्य के बिजली बोर्ड को तूफान से पहले एहतियातन पावर सप्लाई बंद करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक: मोहन भागवत ने की मोदी की तारीफ, कहा- शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse