यूपी के नए सीएम योगीआदित्यनाथ के बड़े फैसलों में से एक है राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा और इस मामले पर योगी कितने सख्त हैं इसका अंदाजा आपको ये खबर पढ़ने के बाद आसानी से लग जाएगा। दरअसल ये मामला कल्याणपुर क्षेत्र के अम्बेडकरपुरम का है। यहां रहने वाले बुद्धरतन गौतम हार्डवेयर कारोबारी है। बुद्धरतन के परिवार में उनकी पत्नी,चार बेटियां और एक बेटा है। 13 मार्च को होली वाले दिन पड़ोस का रहने वाले सुजीत कुमार गौतम और उसके बेटे रोहन गौतम ने नशे की हालात में बुद्धरतन के परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां दी और विरोध करने पर पूरे परिवार को लाठी और धारदार हथियार से जमकर पिटाई कर दी। पूरा तमाशा आसपास के लोगों ने देखा लेकिन दबंग का विरोध नहीं कर पाए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की लीपापोती करती नजर आई। होली के चलते सिपाही खुद पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे।
ट्वीट के बाद हुआ ये एक्शन ?
बुद्धरतन गौतम की बेटी द्वारा मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद आखिरकार कानपुर पुलिस जागी। पुलिस ने देर रात पीड़ित परिवार के मुखिया बुद्ध रतन गौतम से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अश्वासन दिया है और साथ ही शादी वाले दिन भी सुरक्षा देने की बात कही है। इस मामले में देर शाम एसपी पश्चिम सचिंदर पटेल ने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात कही है। पुलिस अब लापरवाही की जांच और कार्रवाई का भी भरोसा दे रही है। गुंडागर्दी के शिकार इस परिवार को अब उम्मीद है कि योगी की सरकार में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था
शपथ लेने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों को कड़ी हिदायत दी है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने कोई समझौता नहीं करने का आदेश दिया है।