BJP नेताओं को लालू ने भेजा चूड़ा दही का न्योता, मगर कोई नहीं पहुंचा, जानें क्यों?

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया। जिसमें पहली बार लालू की तरफ से बीजेपी के नेताओं को भी न्योता भेजा गया था। हालांकि बीजेपी ने इस न्योते को ठुकरा दिया और पार्टी का कोई भी नेता लालू के इस भोज में शामिल नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  रूपा गांगुली के विवादित बयान पर TMC मंत्री का पलटवार, बोले- बताएं, बंगाल में कितनी बार हुआ आपका बलात्कार

आरजेडी पार्षद भोला यादव ने कहा कि लालू जी के निर्देश पर मैंने खुद टेलीफोन करके बीजेपी के नेताओं को जैसे सुशील मोदी, नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी को न्योता भेजा था। उन लोगों ने आमंत्रण को स्वीकारते हुए भोज में शामिल होने की बात कही थी।

इसे भी पढ़िए :  लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

ऐसे में सवाल यह उठता है कि लालू प्रसाद ने इस बार बीजेपी के नेताओं को मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा के भोज पर आमंत्रित क्यों किया? दरअसल, इसकी वजह यह है कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी 15 जनवरी को चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया और उसमें बीजेपी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया। सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने के बाद ही आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़िए :  मासूम बच्ची के कोर्ट में बनाए गए स्केच ने रेप आरोपी को दिलाई सजा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse