आरोपी को छोड़ चुकी है उसकी पत्नी
प्रेमिका को वापस पाने की चाह में हत्याकांड की साजिश रचने वाला अनीश बुरी तरह बौखलाया हुआ था। वह इस बात से तो गुस्से में था ही कि प्रेमिका की किसी और से हो गई, उससे भी ज्यादा परेशानी उसे यह थी कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करवा गई थी।
अनीश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी 2016 में संगम विहार में रहने वाली युवती से हुई थी। मगर शादी के बाद भी वह अपनी प्रेमिका को नहीं भूल पाया और उसके संपर्क में था। वह उसे मनाता रहता था कि वह उससे शादी जरूर करेगा, लेकिन वह अब उससे दूर होने लगी थी। उसकी शादी रवि से तय हो गई थी। जुलाई में रवि से उसकी शादी हो गई।
अनीश की पत्नी को यह पता चल गया कि अनीश का किसी और नाता है और वह उसके संपर्क में है। वह अपने मायके चली गई और उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। अनीश ने यह बात अपनी प्रेमिका को बताई और उस पर दबाव बनाया कि वह अपने पति को छोड़ दे, लेकिन उसने अनीश की बात नहीं मानी। इसके बाद अनीश ने रवि की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने प्रेम की मदद ली।
अगले पेज पर पढ़िए- अक्टूबर में ही कर ली प्लानिंग