जानलेवा इश्क: सड़क पर गर्दन में घोंपा जहरीला इंजेक्शन

0
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आरोपी को छोड़ चुकी है उसकी पत्नी
प्रेमिका को वापस पाने की चाह में हत्याकांड की साजिश रचने वाला अनीश बुरी तरह बौखलाया हुआ था। वह इस बात से तो गुस्से में था ही कि प्रेमिका की किसी और से हो गई, उससे भी ज्यादा परेशानी उसे यह थी कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करवा गई थी।

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत गुजरात के डिप्टी सीएम का बेटा पहुंचा एयरपोर्ट, स्टाफ ने विमान में चढ़ने से रोका

अनीश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी 2016 में संगम विहार में रहने वाली युवती से हुई थी। मगर शादी के बाद भी वह अपनी प्रेमिका को नहीं भूल पाया और उसके संपर्क में था। वह उसे मनाता रहता था कि वह उससे शादी जरूर करेगा, लेकिन वह अब उससे दूर होने लगी थी। उसकी शादी रवि से तय हो गई थी। जुलाई में रवि से उसकी शादी हो गई।

इसे भी पढ़िए :  भोपाल जेल कांड में बड़ा खुलासा, इस लापरवाही की वजह से जेल तोड़कर भागे थे 8 खूंखार आतंकवादी

अनीश की पत्नी को यह पता चल गया कि अनीश का किसी और नाता है और वह उसके संपर्क में है। वह अपने मायके चली गई और उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। अनीश ने यह बात अपनी प्रेमिका को बताई और उस पर दबाव बनाया कि वह अपने पति को छोड़ दे, लेकिन उसने अनीश की बात नहीं मानी। इसके बाद अनीश ने रवि की हत्या की साजिश रची और इसके लिए उसने प्रेम की मदद ली।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में योगी सरकार का भारी प्रशासनिक फेरबदल, 84 IAS और 54 IPS अफसरों के तबादले

अगले पेज पर पढ़िए- अक्टूबर में ही कर ली प्लानिंग

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse